चहनिया ।बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया के भुसौला गांव में शुक्रवार की देर रात जीयन यादव व ओमप्रकाश यादव पुत्र गण लालता यादव के रिहाइशी छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग से जीवनोपयोगी घर गुहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए तथा दो भैसे व एक गाय भी बुरी तरह झुलस गयी।
जिससे पीड़ित परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे जिवन जिने के लिए विवश है।भुसौला निवासी जीवन यादव व ओमप्रकाश यादव गांव में ही छप्पर नुमा मकान बनाकर परिजनों के साथ जिवन व्यतीत करते हैं उनके आमदनी का मुख्य स्त्रोत कृषि व पशुपालन है शुक्रवार को 12.30 बजे उसके रिहायशी छप्पर में से आग की लपटे निकलने लगी।
छप्पर में ही सो रहे परिवार के लोग लपेट देखकर शोर मचाते हुए बाहर भागे।शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और कड़ी मेहनत करके आग बुझाई तक तक छप्पर में रखी घर गुहस्थी के सामान सहित कपड़े अनाज सब जलकर राख हो गए तथा दो भैसे और एक गाय भी बुरी तरह झुलस गयी जिससे पीड़ित परिवार खुलें आसमान में जिवन जिने के लिए विवश है।
मौके पर पहुंचे निवर्तमान प्रधान पति सुभाष यादव ने 5000 रुपए नकद व राशन देकर मदद किया तथा लेखपाल के मोबाइल पर फोन कर के सुचना दिया शासन स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद करने की गुहार लगाई और कहा की शासन आप की जरूरत मदद करेगा।