जनपद सोनभद्र के सभी खेल मैदान हो कब्जामुक्त-सौरभ कान्त पति तिवारी
युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा
युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी खेल मैदानों एंव खेल-कूद के लिए युवक मंगल दल के नाम से रजिस्टर जमीन को कब्जा मुक्त कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को सौंपा।बता दें कि युवक मंगल दल के कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलकर पूरे जनपद भर में खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने की फ़रियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।लेकिन जिलाधिकारी जरूरी बैठक में थे जिस कारण से उनसे मुलाकात नही हो पाई तब कार्यकर्ताओ ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष कुमार दुबे से मिलकर ज्ञापन सौंपा।वही इस बाबत प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन/युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा है।जो अंतराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर पर पर अपनी प्रतिभा का कौशल दिखा सकते है।लेकिन खेल मैदान न होने के कारण उनको अभ्यास करने का अवसर नही मिल पाता जिससे उनकी प्रतिभा दम तोड़ दे रही है।उन्होंने कहा कि जनपद के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में खेल मैदान एंव युवक मंगल दल के नाम से रजिस्टर्ड जमीन खिलाड़ियों को खेलने हेतु छोड़ी गई है जिसपर वर्तमान समय मे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।तीन दिन पूर्व लोहरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नौडिहवां के पास युवक मंगल दल के नाम से रजिस्टर्ड जमीन पर बोर करवा कर अतिक्रमण किया जा रहा था।जिसको युवक मंगल दल के कार्यकर्तओं,अखण्ड भारत संगठन एंव ग्रामीणों ने 112 न0 के माध्यम से रूकवाया।श्री तिवारी ने कहा कि नौडिहवां विद्यालय के पास संगठन की जो जमीन है उसकी पैमाइस करवाई जाए और वहां खेल मैदान बनवाया जाए।और कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी जो युवक मंगल दल के संरक्षक भी है,लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे है और खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान भी कर रहे है।इसलिए खिलाड़ियों और युवाओ का मनोबल बढ़ रहा है।कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित एंव सदर ब्लॉक के सह-प्रभारी राजेश मौर्या ने कहा कि जनपद भर के खेल मैदान पर अतिक्रमण है।जिससे खिलाड़ियों का भविष्य अधर में है।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए सभी खेल मैदानो को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है।कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप खेल मैदान पर कब्जा करने वाले भू माफियाओ पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सभी खेल मैदानों को सीएसआर/डीएमएफ फंड से विकसित कराया जाए।उक्त अवसर पर धर्मवीर,ओम प्रकाश पटेल,सन्दीप भारती,रमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।