सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य जिम्मेदार, सड़क के दोनों तरफ बने ऑटो स्टैंड व अप्रशिक्षित ऑटो चालक
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सुकृत अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मधुपुर बाजार के उत्तरी छोर पर सड़क के दोनों तरफ बने अवैध ऑटो स्टैंड पर सैकड़ों ऑटो प्रतिदिन एड़े बेंड़े व तिरछे आटो खड़े किये जाते हैं।
लगभग 90 परसेंट ऑटो चालकों के पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं है। वहीं कुछ नाबालिक ऑटो भी चलाते हैं। ऑटो चालक व ट्रैक्टर चालकों के पास ट्रैफिक नियमों की जानकारी न होने के कारण आए दिन कोई न कोई मौत का शिकार होता है।
आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए वर्ष भर में अब तक कम से कम दर्जनभर के आस पास अब तक मौतें हो चुकी हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया परंतु अब तक कोई गतिशील कार्यवाही न होने के कारण अप्रशिक्षितऑटो चालक बेखौफ फर्राटे भरते हैं। परिणाम स्वरूप कहीं न कहीं आटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस कारण आए दिन कोई न कोई मौत का शिकार बन जाता है। देखना है परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर कब आता है।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari