बड़ागांव में अवैध पार्किंग पर पुलिस की कार्रवाई, एमवी एक्ट में कटा 90 हजार का चालान, 2 गाड़ियां सीज
वाराणसी। अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक मंयक तिवारी के नेतृत्व में बड़ागांव थाना पुलिस ने गत मंगलवार को बड़ागांव क्षेत्र में अवैध पार्किंग चेकिंग अभियान चालाया। इस दौरान ई-चलान के रुप में 90 हजार रुपये का चालान एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं मे किया गया।वहीं अवैध रुप से पार्क किये गए ट्रक,बस, चार पहिया व मोटर साइकिल पर 3 सवारी, बिना हेलमेट, गलत नम्बर प्लेट, बिना लाइसेन्स वाहन चालने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग कर 60 वाहनों का चालान किया।
इसके इलावा वाहन स्वामियों द्वारा सम्बन्धित वाहन के कागजात प्रस्तुत न कर पाने के कारण 2 वाहन को सीज किया गया।