हल्दी वाले दिन पेड़ में फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव,हत्या की आशंका
सोनभद्र (विनोद मिश्र/आनंद प्रकाश तिवारी)
कोतवाली घोरावल के मुराही गांव में आज सुबह 20 वर्षीय किशोरी नें शादी के चार दिन पहले निम के पेड़ में फाँसी के फन्दे से लटकते मिले शव को देखकर गाँव में सनसनी फैल गई,हत्या या आत्महत्या चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम चौहान पुत्री रामअवध चौहान ने बीती रात मुराही गांव के बाहर सड़क किनारे बने मोरही देवी दुर्गा मंदिर के सामने पेड़ की डाली में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना सुबह शौच करने गए गांव वालों के द्वारा परिजनों को मिली। किशोरी सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज औराही में बारवीं की छात्रा थी ।किशोरी की शादी 31 मई को होना तय था।आज किशोरी का हल्दी होना था।
किशोरी की मां ने बताया कि शादी होने के कारण कल से ही रिश्तेदारों का आना जाना शुरू था। रात में घर की साफ सफाई चल रही थी, रात लगभग 2:00 बजे टैंकर से किशोरी ने पानी भरा, और सुबह लगभग 4:00 बजे किशोरी शौच के लिए बाहर गई। सुबह हम लोगों को यह घटना सुनने को मिली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे चौकीदार द्वारा घोरावल कोतवाली को सूचित किया गया। घटना की सूचना पर सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वही गांव में घटना चर्चा का विषय बना हुआ है कि शव फंदे के साथ जमीन से सटा हुआ था। जिससे यहआत्महत्या नहीं बल्कि हत्या प्रतीत हो रहा था। फिर हाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।पुलिस गंभीरता से घटना की जांच में जुट गई है।