स्वास्थ्य सेवाओं में होअसुविधा तो करें शिकायत, होगी कार्यवाही -मुख्य चिकित्साधिकारी
साक्ष्य के आधार पर जनता करे शिकायत, दोबारा नहीं मिलेगा शिकायत का मौका
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डा.नेम सिंह के कार्य काल मे अनुशासन हीनता अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका था। स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी थी। जिले के लगभग सभी अस्पताल राजनीति का केंद्र बन चुका था। सीधे साधे कर्मचारियों का नौकरी करना कठिन हो गया था। जिले के कुछ चर्चित डॉक्टर व कर्मचारीयों द्वारा आपस में तथा मरीजों के साथ मारपीट किया जाना आम बात हो गया था। मरीजों को बाहर से धुआंधार दबाएं लिखी जा रही थी। कोई शिकायत सुनने वाला नहीं था। स्पष्ट तौर पर यह कहा जाए कि डॉक्टर नेम सिंह का कार्यकाल पूरी तरह से हवा हवाई आश्वासनों से भरा था।
इन सभी शिकायतों के मद्देनजर शासन ने कड़े फैसले लेते हुए सोनभद्र की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से पटरी पर लाने हेतु रमेश सिंह ठाकुर को मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यभार सौंपा था। श्री सिंह उस समय कार्यभार ग्रहण किए थे जब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिले में हाहाकार मचा हुआ था। उस समय बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाना कठिन कार्य था। परंतु कहावत कुछ हद तक अब सच हो रही है कि प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती। वर्तमान सीएमओ के समक्ष स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करना व पुनःअनुशासन स्थापित करना काफी कठिन कार्य है। फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सीएमओ द्वारा सुधार के काफी प्रयास भी देखे जा रहे हैैं।
इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर UP18 news live से वार्ता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सिंह ने स्वीकार किया कि भौगोलिक दृष्टि से सोनभद्र में कोई आना नहीं चाहता, फिर भी नौकरी करना है तो आना ही पड़ेगा, मैं आया भी हूं, कार्य भी करना शुरू कर चुका हूं, हमें तो बहुत अच्छा लग रहा है। विभाग के कर्मचारियों व डॉक्टरों द्वारा किए गए अभद्र कृतयों के शिकायत के जवाब में सीएमओ ने कहा कि साक्ष्य के साथ जनता शिकायत करें, तुरंत कार्यवाही की जाएगी। शिकायतों का निस्तारण भी तुरन्त किया जाएगा। दुबारा शिकायत का मौका भी नहीं मिलेगा। मैं जनता का सेवक हूं, सेवा करने आया हूं, और शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करूंगा और कराऊंगा भी।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari/Chandra Mohan Shukla