Friday, August 29, 2025

पहले हम छेड़ेंगे नहीं, जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं-सोहन सिंह सोलंकी

पहले हम छेड़ेंगे नहीं, जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं-सोहन सिंह सोलंकी

 

बजरंग दल काशी प्रान्त का साप्ताहिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि हिंदू जाग उठा है। काशी का गौरव धीरे-धीरे वापस आ रहा है। दुनिया के कोने कोने में बसे हिन्दू काशी को ज्ञान का केंद्र बनते देखना चाहते हैं।

बजरंग दल काशी प्रांत का साप्ताहिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का समापन सोनभद्र स्थित संत कीनाराम पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रशिक्षु बजरंगियों ने एसटी, दंड प्रहार, न्युद्ध, समता, बाधा, योग, प्राणायाम आदि का प्रदर्शन किया। “सेवा, सुरक्षा और संस्कृति”, के दीक्षित संकल्प के साथ अपने नगर व समाज के बीच सनातन धर्म की रक्षक के रूप में विदा किया गया। विभिन्न जिलों से आए 120 नवयुवकों को 22 शिक्षकों द्वारा शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा दी गई।

बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास से हमें हमेशा दूर रखने का षड्यंत्र रचा गया है। उस इतिहास को हमें अपनी पीढ़ी को बताने व पढ़ाने की जरूरत है। सदियों से आतंक फैलाकर हिन्दू संस्कृति का दमन करने की कोशिश चल रही है। जातिवाद से ऊपर धर्म है, हम सभी को देश व धर्म की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। समाज में हिन्दुओं सामाजिक, धार्मिक व संस्कृति आस्थाओं पर हमेशा प्रहार होता रहा है। ऐसे विध्वंसकारियों को समाज को पहचान लेना चाहिए। इजरायल आज दुनिया के सामने विजय इसलिए प्राप्त करता है क्योंकि उसकी जनता ही उसकी सेना है। बजरंग दल का प्रयास हर हिन्दू युवक के दिल में राष्ट्र प्रेम के प्रति सुरक्षा का भाव जगाना है। हम भूले नहीं हैं कि कैसे हमारे हिंदू मंदिरों को मुगल शासकों ने तोड़कर मस्जिद बनाने का षड्यंत्र रचा, लेकिन तोड़े गए मंदिर का एक एक ईंट मंदिर होने का प्रमाण है। आज देश के सामने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन आदि सहित कई चुनौतियां हैं, जिनसे बजरंग दल सामना करने के लिए सदैव प्रयासरत हैं।

बजरंग दल कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का भगवान श्रीराम दरबार एवं मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के बाद ध्वज प्रणाम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विजयगढ़ धर्म क्षेत्र संरक्षक जूना अखाड़ा संत स्वामी ध्यानानंद जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग संगठन मंत्री सतीश जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से काशी प्रांत संगठन मंत्री मुकेश जी, बजरंग दल काशी प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह, विभाग मंत्री राजेश सिंह, रेणुकूट जिला संयोजक संदीप गुप्ता, सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह, सोनभद्र जिला मीडिया प्रभारी विनय सिंह, गोपाल राय, विजय सिंह, वीर बहादुर सिंह, चंदन, आनंद, अवधेश आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir