जनपद,जौनपुर में पत्रकारों ने एक साथ मिलकर पत्रकार साथी की हत्या के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रपति महोदया एवं मुख्यमंत्री संशोधन ज्ञापन सौंपा पिछले 2 दिन पूर्व प्रतापगढ़ में सुलभ श्रीवास्तव की हुई थी पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की संगठन परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं मृतक पत्रकार की पत्नी को एक सरकारी नौकरी व अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर न्यायिक जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर उपस्थित रहे, जिला अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता, संगठन मंत्री विनय कुमार, मंडल मंत्री अवधू गिरि, रोहित चौबे, चन्द्रेश कुमार यादव एवं संगठन के समस्त सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।