ग्राम सभा ढोलापुर में स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण बच्चो ने दिखाए प्रतिभा की एक झलक
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम सभा धोलपुर में श्री कृष्णा युवा ग्रुप की तरफ से गांव के सम्मानित व्यक्तियों की द्वारा ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया
जिसमें कुछ ग्रामीण बच्चों के द्वारा गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए
आजादी के 76 वर्ष पर हम सभी शिव कृष्ण युवा ग्रुप के सदस्य अमरजीत सिंह सतीश राय डब्लू राय वीरेंद्र भारद्वाज अभिषेक श्रीवास्तव मनीष राय जयप्रकाश राय आकाश राय चंद्रशेखर राय शिवम राय बाबूलाल राय सुनील राय अजय राय अनिल राय
जिसमें की मुख्य अतिथि के रुप में श्री शैलेश तिवारी जी पूर्व प्रधान स्वयं भारद्वाज तारकेश्वर तिवारी जी जयप्रकाश सिंह प्यारेलाल राय गामा भारद्वाज सूरज भारद्वाज फेकू भारद्वाज सादिक भारद्वाज एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे
जिसमें कि श्री शैलेश तिवारी जी के द्वारा सभी बच्चों को राष्ट्र की एकता और अखंडता देश प्रेम सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा मिली
Up 18 NEWS से सतीश कुमार की एक रिपोर्ट