पुलिस लाइन चुर्क,में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित –
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
सोमवार को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम *गोल्डन ऑवर में इमरजेंसी केयर* विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात श्री राजकुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि चिकित्सा विभाग के बाद पुलिस विभाग फ्रंटलाइन वर्कर है। अतः कोई भी दुर्घटना होने पर हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है ।
इस दौरान जिला अस्पताल लोढ़ी के डिप्टी सीएमओ डॉ0 शेलेष सील द्वारा दुर्घटना होने के उपरान्त घायल व्यक्ति के प्रति क्या-क्या सावधानियां रखी जाये, इस सम्बंध में विस्तार से बताया गया। इस दौरान श्वांस अवरोध होने, श्वांस देने की प्रक्रिया, रक्त स्राव रोकने तथा हॉस्पिटल ले जाते समय की सावधानियां आदि के विषय में जानकारी दी गयी । इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के श्री विनय कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक यातायात राजेश सिंह, यातायात पुलिस व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवं रिक्रूट आरक्षी मौजूद रहे।
Up 18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari