क्षेत्राधिकारी नगर व घोरावल के नेतृत्व में थाना जुगैल व घोरावल के क्षेत्रों में पुलिस तथा पीएसी फोर्स के साथ की गई सघन कांबिंग-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से मधुर संबंध स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने व अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मंगलवार को क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चौकी चुर्क पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम खैराही एवं बार में, क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार के नेतृत्व में थाना घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम गढ़वा में, प्रभारी निरीक्षक जुगैल धीरेन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना जुगैल पुलिस द्वारा जुगैल एवं जोरवा में तथा चौकी सुअरसोत थाना मांची पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी सुअरसोत के नेतृत्व में सुअरसोत खुर्द एवं सुअरसोत कलां के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में मय पीएसी सघन कॉम्बिंग की गयी।
काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहने हेतु प्रेरित करते हुए किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया तथा उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया।
Up 18 News report by Anand Prakash Tiwari