थानाध्यक्ष करमा ने की प्रेस वार्ता, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्रीय लोगों से सहयोग करने की की अपील।
करमा सोनभद्र/ अजय कुमार सिंह/ चंद्र मोहन शुक्ल
जिले के करमा थाने के थानाध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें पत्रकार बंधुओं के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नवागत थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कई आपरेशन चलाए जा रहे हैं और हमें सफलता भी मिल रही है। आपको बताते चलें कि थानाध्यक्ष श्री सिंह अभी हाल ही में जिले के करमा थानाध्यक्ष का कार्यभार संभाला हैं।
अपने चंद्र दिनों के कार्यकाल में ईमानदारी व जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से किए गए प्रयासों को मीडिया में शेयर करते हुए ये यह जानकारी दी, कि अभी हाल ही में एक साढ़े तीन साल की अबोध बालिका के अपहरण की शिकायत पर बच्ची को मात्र 6 घण्टे के अन्दर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सकुशल बच्ची की बरामदगी किया गया है। तथा आपरेशन पाताल के तहत तमंचे के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर में कुल छः अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा साढ़े दस लाख रुपए का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के मनसा स्वरूप तेज साउण्ड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाकर विद्यालयों को दिया गया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि वे पुलिस का सहयोग करें जिससे कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। यहां बताना आवश्यक है कि इसके पूर्व श्री श्री पुलिस चौकी सुकृत की चौकी प्रभारी थे वहां भी इन्होंने अपने अल्प समय ही सराहनीय कार्य किए थे। इस दौरान पत्रकार बृजेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार मौर्य व उनकी पूरी टीम के द्वारा थानाध्यक्ष करमा राजेश सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष करमा राजेश सिंह, उप निरीक्षक शेषनाथ यादव, विमलेश सिंह, कांस्टेबल मनीराम सिंह, कांस्टेबल गिरजेश राजपूत, कांस्टेबल शकुन्तला सरोज सहित करमा थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।