अंतरराज्यीय चोर गिरोह को बभनी पुलिस ने पकड़ा ।
काफी दिनों से क्षेत्र में चोरी कर रहे थे ।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गावों में बिहार और झारखंड के चोर गिरोह को रंगे हाथ बभनी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गावों में पिछले कई महीनों से एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह सक्रिय होकर कई घरों में जाकर पुराने बर्तन और जेवर के बदले नए बर्टल और जेवर देने की बात कहकर लोगो से ठगी करते थे और फरार हो जाते थे इन चोर गिरोह में पुरुष के साथ महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी रहते थे जिस कारण लोगों को समझ में नहीं आता था कि ये लोग बड़े पैमाने पर ठगी करते थे इस बात की शिकायत गवॅ के लोगो ने बभनी पुलिस को दी थी इस गंभीरता से विचार करते हुए बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने तत्काल हरकत में आते हुए क्षेत्र में गश्त के दौरान पोखरा और चैनपुर गाव से आज दिन शनिवार को पकड़ कर जेल भेज दिया प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ये ठगी करने वाला गिरोह बिहार और झारखंड के निवासी हैं पकड़े गए चोर एक गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे पूछताछ में इन लोगो ने बताया कि ऐसी ही कई घटनाओं को विभिन्न राज्यों में घूमकर पुअने बर्तन और जेवरात के बदले नए बर्तन और जेवरात देने की बात कहकर गायब हो जाते थे अभी दो दिन पूर्व ही चैनपुर और पोखरा में चोरी कि घटना को अंजाम दिया था जिसके लिखित शिकायत गांव वालो ने बभनी थाना में दर्ज कराई है जिसपर अंतरराज्यीय गिरोह को आज पकड़ कर जेल भेज दिया गया जिसके पास से नगद एक लाख पचास हजार रूपए बरामद किया गया । पकड़े गए चोरी में गुड्डू मल्हार पुत्र बिनसर मल्हार थाना कोबरा जमुई बिहार , दामोदर मल्हार पुत्र सुरेश मल्हार थाना देवरी गिरिडीह झारखंड ,सत्यम मल्हार पुत्र सुरेश मल्हार देवरी थाना गिरिडीह झारखंड , दीपा पत्नी गुड्डू मल्हार जमुई बिहार , अनुपा पत्नी सत्यम मल्हार गिरिडीह झारखंड , सकीना पत्नी सेठी मल्हार हजारीबाग ,सविता पत्नी दशरथ गिरिडीह झारखंड , मधु पत्नी नीरज बोकारो आई पी सी की धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एस आई रम सिंहासन शर्मा , हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार यादव , भैया लाल यादव , कामता प्रसाद , सुमित पाठक और जय प्रकाश शामिल रहे ।