Friday, August 29, 2025

यात्रियों से भरी बस उगापुर के पास नेशनल हाईवे के किनारे अनियंत्रित हो कर खाई में पलटी

वाराणसी (यूपी 18. संवाददाता)। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उगापुर के पास नेशनल हाईवे के किनारे अनियंत्रित यात्रीयो से भरी बस खाई में पलट गई। बस गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी। मंगलवार दोपहर एक बजे उगापुर के पास तेज रफ्तार बस के खाई में पलटने से एक यात्री की मौत हो गई और करीब 20 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों ने बस का सीसा तोड़कर सभी घायल यात्रीयो को बाहर निकाला। और हादसे की सूचना चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ल दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल शामविहारी पुत्र अर्जुन उम्र 60 वर्ष निवासी सिंहपुर, छम्मीलाल पुत्र रामखेलाडी उम्र 45 वर्ष निवासी जलेसर, राबी पुत्र छम्मीलाल उम्र 5 वर्ष निवासी जलेसर, श्याम लाल यादव पुत्र

दुधनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी पट्ठी, मनीषा यादव पुत्र देवनारायण उम्र 22 वर्ष निवासी अमेदा, बदामी देवी उम्र 60 वर्ष निवासी मौनीपुर को एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा। कुछ घायल निजी

अस्पताल में इलाज कराने चले गए। वहीं चंद्रदेव चौहान उम्र 25 वर्ष पुत्र नवरतन चौहान निवासी सिंहपुर तरवां आजमगढ़ की मौत हो गई। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर परिवारजो को सूचना दे दी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir