विभूतियों को किया गया सम्मानित
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, जनपद चन्दौली इकाई के तत्वावधान में आयोजिय परिषद के 15 वें वार्षिक समारोह में नगर स्थित राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रांगण में विभिन्न क्षेत्रों जैसे – समाज सेवा, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेसलिंग, कला, खेल, योग, बुटीक, संगीत, गायन, नृत्य, इत्यादि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 विभूतियों को “यू.पी.गौरव अलंकरण सम्मान -2021” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.पी. एफ.डीडीयू मंडल श्री आशीष मिश्रा, विशिष्ट अतिथी वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डीडीयू मंडल श्री दिनेश चंद्रा व इंटर कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
कार्यक्रम में कौशाम्बी, इलाहाबाद, वाराणसी, गाज़ीपुर, चन्दौली आदि जनपदों से प्रतिभागी उपस्थित थे। सम्मान समारोह के पूर्व हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध हास्य कवि दिनेश सिंह गुक्कज, कवि दिनेश चन्द्र, गीतकार मनोज मधुर, प्रमोद समीर, शायर जुनैद कबीर व सुरेश अकेला ने अपनी कविताओं से लोगों को हंसाया व सोचने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम के अंत मे अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि श्री आशीष मिश्रा ने कहां कि समाज में अच्छे काम करने वालों का सम्मान होना अति आवश्यक है ताकि वे और उत्साह से कार्य कर सकें। हम मनुष्यों का यह पुनीत कर्तब्य है कि हम समाज के लिए भी जीये,जितना संभव हो समाज के कमजोर लोगों के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री दिनेश चंद्रा व उर्मिला सिंह , मिस्टर यू.पी. बॉडी बिल्डर शरद वर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद को शुभकामनाएं दिया कि और उम्मीद जताया कि परिषद ऐसे ही कार्य करता रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा, कालीशंकर , सुजीत सिंह, डॉ नूतन सिंह, संजीव कुमार, संजय सिंह शक्ति, वंदना भारती, रचना पांडेय, दीपमाला सिंह, प्रभाकर सिंह, डॉ आनंद सिंह, शुभम केशरवानी, कुमार नन्द जी अर्चना शर्मा, राजेश यादव, तलवार सिंह, मनोज पाठक, सुधीर भास्कर पाण्डेय शरद मिश्रा आदि वशिष्ठ जन लोग उपस्थित रहे ।
संचालन सुरेश अकेला व धन्यवाद परिषद के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया।