Friday, August 29, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा किया गया वृक्षारोपण-

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा किया गया वृक्षारोपण-

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

     रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास लोढ़ी पर वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं । अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है ।

पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन भी करना आवश्यक है । इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगणो द्वारा भी पुलिस लाइन परिसर तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों, चौकियों, पुलिस कार्यालयों पर भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।

Up18 News report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir