Monday, September 1, 2025

दुद्धी पुलिस द्वारा चुराये गये 02 अदद डीजल इंजन के साथ चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, इंजन बरामद

दुद्धी पुलिस द्वारा चुराये गये 02 अदद डीजल इंजन के साथ चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, इंजन बरामद-

दुद्धी (सोनभद्र)

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे रविवार को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 99/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 04 नामजद अभियुक्तों में क्रमशः1. मुकेश कुमार पुत्र राम शुभग 2. सत्तार आलम पुत्र सोबराती 3. महेश कुमार पुत्र रामशुभग 4. रामशुभग पुत्र परमेश्वर समस्त निवासीगण ग्राम झारो कला, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र के कब्जे से रेलवे क्रासिंग रामनगर के पास पिकअप से ले जा रहे चोरी के 02 अदद डीजल इंजन (कीमती लगभग 35000 रुपये एवं 25000 रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बंध में थाना पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर उपरोक्तअभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया-

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उप निरीक्षक सन्दीप कुमार राय, थाना दुद्धी,
2. आरक्षी अमित कुमार, थाना दुद्धी,
3. आरक्षी रविन्द्र कुमार, थाना दुद्धी,
4. आरक्षी शैलेश विक्रम, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।

*✍️✍️Up 18 News report by Anand Prakash Tiwari*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir