मनुष्य का कर्त्तव्य हैं कि एक वृक्ष जरूर लगाएं।___सत्येंद्र विक्रम
चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित चकिया त्रिमुहानी पर गौ रक्षा समिति द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का 50 वा वर्ष जन्म दिवस मनाया गया साथ ही गौ रक्षा समिति के प्रदेश प्रभारी प्रिंस जायसवाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आने जाने वाले राहगीरों में मीठा नीम का पौधा, तुलसी, अशोक,साथ ही फलदार वृक्ष का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतेंद्र विक्रम सिंह,अलीनगर थाना प्रभारी द्वारा जनमानस के बीच पौधों का वितरण किया गया। संस्था के तमाम सदस्यों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और उन्होंने कहा कि हर मनुष्य का कर्तव्य है कि एक वृक्ष जरूर लगाएं जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सकें,और हमारा पर्यावरण शुद्ध हो।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।