‘हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय’ विषयक संगोष्ठी 9 को दुद्धी में
विश्व हिंदू महासंघ सोनभद्र के आयोजकत्व में होगा कार्यक्रम
सोनभद्र। विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी महाराज का 51वां जन्मोत्सव 5 जून से 11 जून तक पूरे देश में मनाया जाएगा। इसी क्रम में सोनभद्र में धर्म और संस्कृति पर आधारित महाराज जी का जन्मोत्सव 9 जून को मनाया जाएगा। यह जानकारी रविवार को विश्व हिंदू महासंघ के सोनभद्र प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश कुमार ओझा ने दी हैं। उन्होंने बताया है कि इस बार दुद्धी तहसील रोड स्थित शिवाजी तालाब पर दोपहर बाद 3 बजे से पूरे मनोयोग के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह जी संभाग व प्रदेश मंत्री विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में विपिन श्रीवास्तव जिला महामंत्री गाजीपुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमारी देवी उपस्थित रहेंगे।
श्री ओझा ने बताया कि ‘हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय है’ विषयक संगोष्ठी में जिले भर के महासंघ से जुड़े पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे । जिला प्रभारी श्री ओझा ने सभी सम्मानित जनों से उपरोक्त स्थान व समय पर पहुंच कर संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील की है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report