सफाई कर्मी रहे नदारद ,गाँव की महिलओ दिखाई आईना ।ग्रामीणों में आक्रोश
सोनभद्र ( विनोद मिश्र)
स्थानीय ग्राम तेंदुआ में महीने भर से सफाई कर्मियों का टोटा है। गांव की बुजुर्ग महिलाएं सफाई व्यवस्था को लेकर नाली साफ करते दिखी, सफाई कर्मचारियों को दिखाया आईना। ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
गाँव वालों अनुसार सफाई कर्मचारी केवल फोटो खींच कर आपस में चले जाते हैं। अंगद धर्मपाल ने बताया कि प्रमोद भारती, मुकुंद लाल सफाई कर्मी हैं जो महीने में केवल एक बार ही आते हैं और केवल फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं । कथित शिकायत करने पर बोलते हैं कि हमारा यह काम नही है l जब सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मचारी हैं।
साफ सफाई न होने से ,गांव में फैला कूड़ा कचरा गंदी नालियों से अनन्य प्रकार की बीमारियों फैल रही है जिससे गाँव के लोग परेशान है l गांव के बच्चे बुजुर्ग वयस्क आए दिन बीमारियों के चपेट में आते रहते हैं ।दिनेश ने बताया कि एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है और दूसरी तरफ सफाई कर्मी और कर्मचारी बेखौफ होकर स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाते फिर रहे हैं ?आखिर जिम्मेदार कौन समझ से परे है।यह सफाई कर्मी किसके सह पर साल में कभी कभार ही सफाई करने आते हैं । गाँव के लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों व जिलाअधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग की है गांव के सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को गांव में भेजा जाय ताकी स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।