दुकानदार द्वारा चाट उधार न देना पड़ा भारी, क्रेता ने किया मारपीट, दुकानदार की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
सोनभद्र
थाना रायपुर वादी सोनू गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता, निवासी डोरिया, जनपद सोनभद्र ने थाना रायपुर तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू गुप्ता, उम्र करीब 16 वर्ष, जो डोरिया मोड़ पर चाट की दुकान लगाता था। चाट की दुकान पर उसी गांव के विपक्षी दिनेश गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता, उम्र करीब 20 वर्ष, चाट खाकर बिना पैसे दिए जा रहा था। जिससे मौके पर मंगलवार की शाम को पैसे को लेकर मामूली विवाद हुआ था। उसके पश्चात उसी दिन रात्रि 20:00 बजे अविनाश उर्फ भोनू अपने खेत पर गया जहां उसके माता-पिता भी थे । विपक्षी का घर भी इनके खेत के बगल में ही है। बिपक्षी द्वारा लाठी में लगे लोहे के बट से गाली-गुप्ता देते हुए अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू गुप्ता के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लोढ़ी ले गए। जहां इलाज के दौरान अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू की मृत्यु हो गई । उक्त के सम्बन्ध में थाना पुलिस रायपुर ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 33/2022 धारा 304, 504 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पैनी नजर रखें हुए हैं।
Up18 News report by Chandra Mohan Shukla