खेलों इंडिया गेम्स में नीलम करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व।
जनपद की बॉक्सर नीलम का चयन खेलों इंडिया गेम्स में। करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर,चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) की सिनियर महिला मुक्केबाज नीलम सिंह चौहान का चयन चौथे खेलो इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतु हरियाणा के पंचकूला 9 जून से 13 जून 2022 तक आयोजित होने वाली चौथे खेलों इंडिया राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो 57 किलो भार वर्ग मे करेगी प्रदेश का प्रतिनिधत्व।
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नंद बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नंद जी ने बताया कि नीलम सिंह चौहान इससे पहले भी 2020 खेलो इंडिया तथा 2021 युथ नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीत चुकी है और इस अनुभव का लाभ उठाकर इस बार खेलों इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने की उम्मीद है।इस उपलब्धि पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विनीता अग्रहरि,प्रताप चौबे,मनीष सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर पटेल,उपक्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह,स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव इस खिलाड़ी को पदक जीतने की शुभकामनाएं दी तथा उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रो.अनिल मिश्रा ने भी फोन कर इनके कोच कुमार नन्द को बधाई व खिलाड़ी के लिए शुभकामनाएं दी।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।