भाजपा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
साहित्यकार अजय शेखर एवं कवयित्री डॉ रचना तिवारी
सम्मानित होने वालों में रहे सम्मिलित
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन एवं सफलतम 8 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सुशासन पखवार अंतर्गत शनिवार को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर की अध्यक्षता एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे के मुख्य आतिथ्य और लोकप्रिय गीतकार व कवयित्री डॉक्टर रचना तिवारी अति विशिष्ट अतिथि एवं सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल विशिष्ट आतिथ्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 31 मनीषियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए तत्पर है, इसी श्रृंखलाओं में आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित किया जा रहा है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने उपस्थित जनों से आवाहन किया कि किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले युवाओं को अगर किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो मुझसे संपर्क करें उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार कटिबद्ध है। हमारा यह प्रयास है कि शासन की सारी योजनाएं गरीबों तक पहुंचे इसके अंतर्गत हमने समाज के हर वर्ग विशिष्ट जनों को सम्मानित किया है और आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा।
विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर (साहित्य), डॉक्टर रचना तिवारी (काव्य), दीपक कुमार केसरवानी (इतिहासकार), महेंद्र कुमार दुबे, समानंद दिवेदी (शिक्षा) हर्षवर्धन केसरवानी (पत्रकारिता), विकास राज, आलोक शर्मा, शुभम जायसवाल, श्रीराम सिंह, जीनतआरा,वीर (खेल) रवि प्रकाश चौबे (संस्कृति) राजकुमार केसरी, आशीष पाल (पर्यावरण), आशीष पाठक (गौरैया संरक्षण), सचिन अग्रवाल, रवि शंकर अग्रवाल, हिमांशु केजरीवाल (समाज सेवा) आर्यन केसरी (एजुकेशनल टॉपर), शिव प्रकाश सिंह (उन्नतशील कृषक), डॉक्टर अंकुर पांडेय (चिकित्सा) प्रमुख रहे। इन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक व जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने किया।
Up18 news report by Chandra Mohan Shukla