Friday, August 29, 2025

राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा तेज प्रकाश मलिक को प्रशस्ति पत्र देकर हुआ सम्मान।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय, चंदौली

एवं

राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा तेज प्रकाश मलिक को प्रशस्ति पत्र देकर हुआ सम्मान।

चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर मानव शरीर बिना रक्त के हाड़-मांस का ढांचा है। शरीर के सुचारू रूप से कार्य करने के लिए खून की जरूरत होती है। अगर शरीर में खून की कमी हो जाए तो व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। अगर किसी व्यक्ति को खून की जरूरत हो लेकिन समय पर खून न मिल सके तो उसकी जान भी जा सकती है। इसलिए लोगों से रक्तदान की अपील की जाती है। रक्तदान से किसी जरूरतमंद के लिए रक्त की पूर्ति हो जाती है और एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा रक्तदान फायदेमंद भी होता है। लोगों को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में इस दिन को मनाने का उद्देश्य जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराना है ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए। वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम के बारे में दुनिया को बताया था। साल 1930 में ब्लड ग्रुप का पता लगाने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। ऐसे में विश्व रक्तदाता दिवस का दिन वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित है। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाने की वजह है कि इसी दिन ब्लड ग्रुप से अवगत कराने वाले वैज्ञानिक का जन्मदिन होता है। ब्लड डोनर डे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना है। लोग अगर स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे तो ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध होगा। ऐसे में जब किसी मरीज को रक्त की जरूरत होगी तो आसानी से उसे रक्त मिल सकेगा और उसका जीवन बचाया जा सकेगा। अगर आप रक्तदान करना चाहते हैं तो डॉक्टरों के मुताबिक, कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। रक्तदान करने के लिए आपका वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा और रक्तदाता किसी बीमारी से ग्रसित नही होना चाहिये अर्थात स्वस्थ होना चाहिये।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir