Friday, August 29, 2025

आगामी जुमे की नमाज के मद्देनजर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक

आगामी जुमे की नमाज के
मद्देनजर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आगामी जुमे की नमाज के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में, क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा थाना ओबरा पर, क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा चौकी रेणुसागर पर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना रायपुर पर तथा इसी प्रकार जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई है । इस दौरान धर्मगुरुओं एवं स्थानीय संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक करते हुए बैठक में आये धर्मगुरुओं से जुम्मे की नमाज को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी। तथा किसी प्रकार के अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी । इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जिले की पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। इसके साथ ही धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

*Up18 news report by Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir