प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी RGIT कॉलेज में रामचरितमानस का हुआ आयोजन
ब्यूरो -नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
खुटहन जौनपुर राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट इमामपुर, खुटहन जौनपुर में स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्री राम चरित मानस का भव्य आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर प्रसाद में भंडारा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था की प्रबंधिका श्री मती शशि यादव जी ने बजरंगबली जी से कॉलेज के प्रत्येक छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में संस्था के वाइस चेयरमैन श्री अभिषेक कृष्णा जी तथा के एल पॉलीटेक्निक के डायरेक्टर श्री शिव कुमार यादव जी सपरिवार ने सभी छात्र छात्राओं के साथ शुभ मंगल कामना के साथ हवन कर पूजा संपन्न किए ।इस शुभ शुभ अवसर पर संस्था के रजिस्ट्रार श्री सौरभ यादव, ,ऑपरेशनल मैनेजर श्री विशाल कृष्णा ,फार्मेसी प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप,वाइस प्रिंसिपल श्री धीरेन्द्र कुमार तथा समस्त शिक्षक उपस्तिथ रहे