अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार प्रसार हेतु निशुल्क योग शिविर का आयोजन
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
आरआर पॉलिटेक्निक कॉलेज हिंदू आरी ,राबर्ट्सगंज, सोनभद्र मेंआयुष विभाग द्वारा मना अमृत योग सप्ताह, आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की चल रही तीव्र तैयारियों के बीच शुक्रवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र डॉक्टर मिलन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संचालित योग वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहुअरा द्वारा प्रातः कालीन सत्र में योग प्रशिक्षक पुनीत कुमार पांडे एवं योग सहायक अनामिका द्वारा आठवीं अमृत महोत्सव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के प्रचार प्रसार हेतु निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया।
तथा योग दिवस 21 जून 2022 को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का जन जागरण अभियान निरंतर चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तथा प्रोटोकाल के तहत योगासन प्राणायाम योग की जानकारी लोगों को दी गई और सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें कुल लाभार्थियों की संख्या एक हजार के आसपास रही l
*Up18 news report by Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️*