Friday, August 29, 2025

कांग्रेसियों ने तहसील गेट पर प्रदर्शन कर की नारेबाजी

कांग्रेसियों ने तहसील गेट पर प्रदर्शन कर की नारेबाजी

सोनभद्र। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी एवं चतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निगम मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को झूठे केस में फंसा कर प्रताड़ित करने के विरोध में शुक्रवार को सदर तहसील के गेट पर कांग्रेस जनों द्वारा प्रदर्शन किया गया ।
इस दौरान शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने वाले सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल एवं झूठे आरोप लगाकर ईडी द्वारा प्रताड़ित कर रही है।आगे कहा कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में घुसकर शांतिप्रिय ढंग से कार्यालय में बैठे हुए कांग्रेस पदाधिकारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा मारा पीटा जा रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं l
निगम मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों और बेरोजगारों के लिए काल बनकर उभर रही है। सेना में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं को सड़क पर आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उनको शांत कराने के लिए कोई भी सरकार का मुलाजिम सामने नहीं आ रहा है। देश में युवाओं के हक की लड़ाई लड़ने वाले हमारे नेता राहुल गांधी को केवल झूठे षड्यंत्र में फ़साया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कभी भी केंद्र की इस मंशा को सफल नहीं होने देंगे l प्रदर्शन में शामिल होने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी चतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निगम मिश्रा के अलावा दिनेश धर दुबे एडवोकेट ,आरपी सिंह चौधरी एडवोकेट ,अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट, कर्मा के ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर देव पांडेय, सदर ब्लॉक के अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय, घोरावल के ब्लॉक अध्यक्ष श्री लल्लूराम पांडेय, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, आशीष कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार चौबे,अवधेश श्रीवास्तव, उमेश दुबे , अफरोज अहमद, कमल नारायण भारती ,आशीष देव पांडेय, सुजीत मिश्रा एडवोकेट ,शैलेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद पांडेय उर्फ दीपू ,वीरेंद्र भारती, प्रिंस कुमार पाठक, संजय पांडेय एडवोकेट, राजीव कुमार सोनी आदि शामिल रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir