Friday, August 29, 2025

सनबीम स्कूल में 7 मई को होगा शतरंज प्रतियोगिता “चतुरंग” का आयोजन

सनबीम स्कूल में 7 मई को होगा शतरंज प्रतियोगिता “चतुरंग” का आयोजन

 

चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,सनबीम स्कूल मुगलसराय के वृहद प्रांगण में 7 मई दिन रविवार को पहली बार अन्तर्विद्यालयी चेस प्रतियोगिता ‘चतुरंग’ का आयोजन होगा । विद्यालय की निदेशिका श्वेता कनूडिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चंदौली और वाराणसी के विद्यालय भाग ले सकेंगे। इसमें अंडर 11, 14 और 17 आयुवर्ग के प्रतिभागी ( लड़के और लड़कियां ) भाग लेकर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को निर्णय लेने की क्षमता में पारंगत व प्रवीण बनाने के लिए इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता कराई जा रही है इसमें खेलकर विद्यार्थी मानसिक रूप से मजबूत और तनाव मुक्त होंगे ।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.के. पालित ने यह जानकारी दी कि चेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को मोबाइल नम्बर 8007271809 पर पहले पंजीकरण कराना होगा। यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 8 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि शतरंज के खेल से बच्चों का मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस तरह के खेल बहुत ही लाभदायक और आवश्यक हैं जिससे वे वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में किसी से पीछे न रहें और हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ऊंचाइयों को छूते रहें। प्रतियोगिता में शीर्ष स्थानों पर रहने वाले खिलाडियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता की रुपरेखा बनाने में विद्यालय प्रबंधन ने वाराणसी शतरंज एसोसिएशन के सेक्रेटरी विजय गुप्ता से विचार-विमर्श कर उनके दिशा-निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir