अमृत महोत्सव समापन समारोह धूम धाम से सम्पन्न।
चन्दौली ब्यूरो,नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) संगठन के स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर देश के बिभिन्न राज्यो में संचालित निमा के बिभिन्न राज्यो में संचालित नीमा के विभिन्न शाखाओं के माध्यम से पूरे वर्ष अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प लिया था
जिससे देश की गरीब जनता लाभान्वित हो सके निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर औषधि वितरण औषधि वितरण, पैथोलोजी ,इम्युनिटी बूस्टर कैम्प अनोरेक्टल कैम्प्प ,रक्तदान शिविर, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, योग के माध्यम से स्वास्थ्य कैम्प ,ओषधि पेड़ पौधों का वितरण पर्यावरण इत्यादि कार्य हुए इसी उपलक्ष में अमृत महोत्सव समापन समारोह का आयोजन एपेक्स आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चुनार मेंहुआ जिसमे मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ करूणा कांत त्रिपाठी जी एवम काशी के महापौर अशोक तिवारी विशिष्ट अतिथि डॉ यस के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया कार्यक्रम के उपरांत नीमा सेंट्रल का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष डॉ कुलकर्णी तथा वाराणासी के डॉ उमा शंकर पाण्डेय निर्विरोध महा सचिव चुनें गए।
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ ओ पी सिंह एवम यू पी नीमा स्टेट के अध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप सिंह, डॉ यस येन पाण्डेय डॉ मनोज सिंह डॉ यस बी सिंह डॉ राजेश श्रीवास्तव डॉ राजन डॉ राकेश पाण्डेय डॉ अरविंद श्रीवास्तव डॉ ए के सिंह डॉ शिवाजी सिंह डॉ सत्यपाल यादव डॉ मुमताज डॉ राजेन्द्र मौर्य डॉ तनु सिंह,डॉ अनु,डॉ सी बी सिंह,डॉ कुलदीप,डॉ पी के सिंह इत्यादि ने किया संचालन डॉ ओ पी सिंह ने किया
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट