Friday, August 29, 2025

अखिल भारती ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ का आरोप, गांवों की सरकार बने एक साल बाद भी आज तक नहीं बुलाया गया मासिक बैठक

अखिल भारती ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ का आरोप, गांवों की सरकार बने एक साल बाद भी आज तक नहीं बुलाया गया मासिक बैठक

शासनादेश के मुताबिक प्रत्येक माह ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में बुलाया जाना है मासिक बैठक,

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश ने जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन देकर नाराजगी व्यक्त करते आरोप लगाया है कि ग्रामिणों की सरकार बने एक साल से अधिक का समय व्यक्ति हो चुका है, परंतु आज तक लगभग किसी भी ग्राम पंचायत स्तर पर निर्वाचित सदस्यों की बैठक नहीं बुलाया गया। जिससे ग्राम स्तर का सारा विकास का अवरुद्ध पड़ा हुआ है। जिससे ग्राम स्तर पर निर्वाचित सदस्य अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

यहां बताना आवश्यक है कि प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश ने अपने शिकायती प्रपत्र में आरोप लगाया है कि ग्रामीण स्तर की सरकार बनते ही योगी सरकार ने शासनादेश जारी कर स्पष्ट किया था, कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में खुला मीटिंग बुलाकर ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यो में तेजी लाया जाए। परंतु अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक एक भी मीटिंग नहीं बुलाया गया। जो शासनादेश का खुला उल्लंघन है।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने शिकायती प्रपत्र में यह भी आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया है कि यदि यही रवैया बना रहा तो पूरा 5 साल का कार्यकाल व्यतीत होने के बाद भी ग्राम पंचायतों का विकास कार्य नहीं हो पाएगा।

शिकायतों के क्रम में आरोप लगाते हुए यह भी स्पष्ट किया कि जान बूझकर ग्राम पंचायतों का मासिक बैठक नहीं बुलाया गया है। जो जांच का विषय है।

इस संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने मांग किया है कि उक्त प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी को दंडित किया जाए। जिससे ग्राम स्तर की बैठक शुरू हो सके। तथा अवरुद्ध पड़े विकास कार्यों में तेजी लाया जा सके।

*Up18 news report by Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir