Friday, August 29, 2025

बुजुर्ग समस्या समाधान दिवस का हुआ आयोजन

बुजुर्ग समस्या समाधान दिवस का हुआ आयोजन

मधुपुर   – सोनभद्र :

जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में आज दिनांक 18 जून 2022 को पंचायत भवन पर सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन- 14567 व सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुजुर्ग समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में बुजुर्गों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को प्रार्थना पत्र के माध्यम से फ़ील्ड रिस्पांस अधिकारी महोदय, सोनभद्र अभिषेक पाठक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। श्री पाठक ने बुजुर्गों की समस्या को सुना तथा एल्डर हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 14567 पर काल करवाते हुए शिकायत दर्ज करवाई तथा समस्या का समाधान करवाया।

बुजुर्गों को जागरूक करते हुए फील्ड रिस्पांस अधिकारी महोदय सोनभद्र श्री अभिषेक पाठक ने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा एल्डर हेल्पलाइन 14567 सेवा शुरू की गई है। बुजुर्ग इस टोल फ्री नंबर पर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक काल कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।

अंत में ट्रस्ट के द्वारा बुजुर्गों व उपस्थित नागरिकों को जलपान करा कर विदा किया गया। इस मौके पर फील्ड रिस्पांस अधिकारी के अलावा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डाक्टर दिनेश कुमार, महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव, सदस्यगण पंकज कुमार, सरवरे अख्तर, सूरज मणि, तथा ग्राम प्रधान सुकृत प्रतिनिधि रमाशंकर पटेल, पंचायत मित्र कसमुद्दीन, बुजुर्ग व नागरिक मौजूद रहे।

(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार की रिपोर्ट)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir