.सेवापुरी सिल्वर ग्रो स्कूल की बस जो बच्चों को लेकर ऊपरवार गांव में जा रही थी वह
बस कुटिया गांव के समीप बगीचा में पलट गई उसमे से कुछ बच्चे घायल और कुछ बच्चे काफी जख्मी हो गऐ
बच्चों को हॉस्पिटल पहुचाया गया और ग्रामीण के लोग स्कूल पर जमा हो कर धरना देने लगे और स्कूल का जो गाड़ी ड्राइव था उसे कहा जाता है कि वह नसा करके गाड़ी चलाता है
ऐसे मे स्कूल के प्रधानाचार्य जी से कपसेठी थाना के पुलिस पूछ ताछ कर रही है और कानूनी कारवाई कर रही है
UP18NEWS से राहुल मिश्रा की रिपोर्ट…..