Friday, August 29, 2025

मेघावी छात्र/ छात्राओं को शिक्षकों ने दी बधाई

मेघावी छात्र/ छात्राओं को शिक्षकों ने दी बधाई

सोनभद्र,

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को जंग बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज शाहगंज के शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित कुमार, रसायन एवं जीव विज्ञान शिक्षक संजय सिंह, गणित और भौतिक विज्ञान शिक्षक राकेश जायसवाल, अंग्रेजी शिक्षक सुनील पाठक, हिंदी शिक्षक बच्चा सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की परीक्षा में प्रीति पटेल 81.6%, दीपक मौर्य व हरिश्चंद्र 78%, अभिषेक विश्वकर्मा 77.6% एवं रितेश कुमार कनौजिया को 72.4% अंक हासिल करने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। गुरूजनो ने ऐसे होनहार विद्यार्थियों से आगे की कक्षाओं और परीक्षाओं में अत्यधिक अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की है। इधर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का कहना है कि यह सब गुरुजनों की मेहनत तथा परिजनों के आशीर्वाद का परिणाम है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir