निषाद समाज के वरिष्ठ नेता गोपाल सहनी ने किया वरिष्ठ समाज सेवी डा० अजीत पांडेय बाबुल का सम्मान
वाराणसी : कहते हैं कि समाज सेवा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती ऐसा ही देखने को मिला वाराणसी के डा० अजीत पांडे बाबुल के साथ वाराणसी में निषादराज जयंती के अवसर पर धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई उक्त मौके पर निषाद समाज के नेता गोपाल साहनी द्वारा समाज की प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान किया जा रहा था इसी कड़ी में गोपाल साहनी ने सामाजिक संस्था दिशा के प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी डा० अजीत पांडे बाबुल को गमछा ओढ़ा कर वह माला पहनाकर सम्मानित किया डा० अजीत पांडे बाबुल मुख्य रूप से वाराणसी के भेलूपुर के रहने वाले हैं और अनवरत समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं, कंबल वितरण से लेकर बच्चों को किताब कॉपी पेन राशन और कपड़े देना इनकी आदत में बन चुका है ,अब लगातार दिशा सोसाइटी के माध्यम से जिस तरह से डॉक्टर अजीत पांडे बाबुल लोगों का मदद कर रहे हैं वाराणसी में अपने नाम के मोहताज नहीं है वाराणसी की बहुत सारी संस्थाएं इनका सम्मानित कर चुकी हैं उसमें से मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा यू.पी गौरव अलंकरण सम्मान और पूर्वांचल रत्न जैसे तमाम अलंकरण से इनको नवाजा गया है, डा०अजीत पांडे बाबुल मुख्य रूप से वाराणसी के भेलूपुर के रहने वाले हैं, और समाज में एक अपनी अलग पहचान बन चुके हैं निषाद राज जयंती के उपलक्ष में गोदलिया चौराहा पर निषाद राज पार्टी के नेता गोपाल साहनी द्वारा जिस तरीके से इनको सम्मानित किया गया उसमें मुख्य रूप से नारायण साहनी आशीष यादव जग्गा दीपू गुप्ता एडवोकेट शिवेश चौबे दीपू साहनी गोपाल सहानी और सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.