अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल
(चन्द्र मोहन शुक्ला /बी एन यादव)
करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो लोग किसी शादी समारोह मे शामिल होने के बाद सुबह ही वापस हिन्दुआरी से मिर्ज़ापुर की तरफ जा रहे थे । थाने के समीप स्थित पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे एसएसआई विनोद कुमार यादव द्वारा दोनों घायलों को पीएचसी केकराही ले जाया गया। जहाँ पचास वर्षीय राधे श्याम विश्वकर्मा पुत्र बसन्धारी विश्वकर्मा निवासी ग्राम दरबान थाना मड़िहान को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे घायल व्यक्ति तीस वर्षीय अम्बिका पुत्र राम लोचन निवासी ग्राम बिसुनपुरा थाना मड़िहान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि किस वाहन से दुर्घटना घटी है,इसका पता लगाया जा रहा है।मृतक के पुत्र जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के तहरीर पर कार्य वाही करते हुए राधे श्याम विश्वकर्मा के शव को औपचारिकता पूरी करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।