विश्व योग दिवस पर हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया में हुआ भव्य योग शिविर का आयोजन।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
विश्व योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रबंधक व प्रधानाचार्य तत्वधान में हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षक, शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों के साथ योग व प्राणायाम किया गया ।प्रबंधक राजेश मिश्र ने कहा कि नियमित योग करने से न सिर्फ शरीर स्वास्थ्य होता है बल्कि मन को शांति मिलती है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास करता है l योग से कई रोगों से निजात भी मिलती है ।वहीं प्रधाचार्य उमाकांत मिश्र ने कहा कि योग करने से शरीर के बाह्य व आंतरिक अंगों में ऊर्जा मिलती है। इसलिए हम लोगों को नियमित योग करना चाहिए ।
योग शिक्षक ने योग करा कर नियमित योग करने की अपील कर बोले कि नियमित रूप से योग करने से मन और शरीर की शांति मिलती है ।इसलिए सभी लोगों को समय निकालकर योग करना चाहिए क्योंकि सबसे बड़ा सुखी निरोगी काया ही होता है योग शिविर में शिक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडेय, अरुण पति तिवारी, चंद्रकांत मिश्र, डा0 मनोज कुमार मिश्र, संतोष कुमार सहित शिक्षिका व विद्यालय के छात्र छात्राए मौजूद रही।