पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में जिले की पुलिस ने सभी मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज को सकुशल कराया गया सम्पन्न –
➡️सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की लगायी गयी थी ड्यूटी
➡️शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गयी
➡️सोशल मीडिया द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही पैनी नजर
➡️अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले में शुक्रवार की नमाज सकुशल सम्पन्न कराने व शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों पर लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ कर तथा लगातार भ्रमणशील रहते हुये अपने निगरानी में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराया गया। तथा धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई थी । साथ ही साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही थी। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गयी थी कि यदि कोई अशान्ति का माहौल फैलाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इससे अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करते हुये शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था कायम की जा सके। जिले की पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️