दुद्धी में शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर-
आइपीएफ का धरना 80 वें दिन भी रासपहरी में जारी,
सोनभद्र,
आदिवासी बाहुल्य दुद्धी में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. प्राथमिक विद्यालयों में मानक के अनुसार अध्यापक नहीं है. आबादी के अनुसार इण्टर व डीग्री कालेज नहीं है. आदिवासी लड़कियों के लिए डीग्री कालेज नहीं है. यह बातें आज वृहस्पतिवार को रासपहरी में जारी अनिश्चित कालीन धरने में वक्ताओं ने कहीं. वक्ताओं ने कहा कि यहाँ बच्चे पढ़ना चाहते हैं और देश के विकास में योगदान करना चाहते हैं लेकिन सरकारी दुर्व्यवस्था के कारण वह पढ़ नहीं पा रहे हैं. धरने में हर तीस बच्चों पर एक अध्यापक नियुक्त करने, म्योरपुर में सरकारी इण्टर कालेज खोलने और आदिवासी लड़कियों के लिए निशुल्क व आवासीय डीग्री कालेज निर्मित करने की मांग की गई.
धरने में कृपा शंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, इंद्रदेव खरवार, बिरझन गोंड़ मनोहर गोंड़, राम विचार गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़ आदि लोग रहे.। इस आशय की जानकारीकृपा शंकर पनिकाजिला संयोजक
आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट, सोनभद्र ने दिया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report