यूपी में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद, योगी सरकार ने दिए आदेश
12 Apr 2021
लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पहली से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान सभी कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान पहले से तय की गई परीक्षाएं हो सकती हैं।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। अब इसे 15 दिन और बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। हालांकि, यह कहा गया है कि आवश्यकता के अनुसार शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूल पहुंच सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी कार्यालयों/ औद्योगिक इकाइयों में कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कोरोना हेल्प डेस्क एक्टिव रहें। साथ ही पंचायत चुनाव में तैनात मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।