Friday, August 29, 2025

राजातालाब भैरोतालाब में आयोजित दो दिवसीय रथयात्रा मेला का शुभारंभ कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर किया

दो दिवसीय रथयात्रा मेला उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़

कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींच कर किया रथयात्रा मेले का शुभारंभ

रोहनिया-राजातालाब भैरोतालाब में आयोजित दो दिवसीय रथयात्रा मेला का शुभारंभ कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर किया। और पुरोहितों तथा ब्राह्मणों को दक्षिणा दिया। जिसके दौरान ग्रामीणों द्वारा हर हर महादेव का नारा लगाते हुए कुंवर अनंत नारायण सिंह का स्वागत किया।अपार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय तथा सीओ सदर अखिलेश राय व राजातालाब थानाध्यक्ष रामआशीष राम की देखरेख में पुलिस तथा पीएसी के जवानों द्वारा भारी सुरक्षा के साथ ग्रामीणों द्वारा रानी बाजार स्थित महाराज बलवंत सिंह कॉलेज परिसर से रथ को खींचते हुए राजातालाब,कचनार,बीरभानपुर,ओदार से होते हुए भैरव तालाब स्थित मेला स्थल पर पहुंचा जहां पर मेले में आए हुए ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया। रथ के साथ कुंवर अनंत नारायण सिंह को भैरव तालाब मेले में न पहुंचने पर ग्रामीणों ने मायूसी प्रकट करते हुए सदियों से चली आ रही परंपरा तोड़ने की बात कही। रथयात्रा मेले में ग्रामीणों ने झूला,सर्कस, जादूगर, मौत का कुआं इत्यादि का आनंद उठाया। और मेला परिसर में गुब्बारा, खिलौना,मिठाई, आम तथा ननखटाई सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने भी लगी रही। मेले में रथयात्रा मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजभर की देखरेख में वालंटियर द्वारा तथा राजातालाब,रोहनिया, जंसा, कपसेठी, मिर्जामुराद इत्यादि थाना के पुलिस के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेला में चक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से प्रथम दिन का रथयात्रा मेला संपन्न हुआ। मेले में एलआईयू सब इंस्पेक्टर गुल फिशा खां, इंस्पेक्टर दिलीप यादव तथा फायर ब्रिगेड व पीएसी के जवान भी तैनात रहे।

संवाददाता आशीष मोदनवाल

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir