Friday, August 29, 2025

लोहता में बावर्ची ने फंखे में लगाई फांसी मौत

लोहता में बावर्ची ने फंखे में लगाई फांसी मौत।

 

लोहता: स्थानीय क्षेत्र के रहीमपुर मोहल्ला में शादी विवाह में बावर्ची का कार्य करने वाले एक व्यक्ति ने फंखे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार लोहता रहीमपुर निवासी निहालुद्दीन 38 वर्ष आज शाम को अपने कमरे गया और अंदर से दरवाजा बंद करके कमरे में लगा पंखा में रस्सी डालकर फांसी लगा लिया। घंटो बाद जब कमरे से बाहर नही निकला तो उसके सगे भाइयों ने कमरे में ताक झांक सुरू कर दिया,जिसमे देखा निहालुद्दीन फांसी लगा लिया। शोर शराबा सुनकर लोग कमरे के पास पहुंचे,और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर शव को नीचे उतारा,लेकिन तब उसकी जान जा चुकी थी। मृतक के भाई ने बताया कि एक हफ्ते से नेहालुद्दीन की पत्नी सबीना अपने तीनों बच्चो को लेकर अपने बहन के घर हैदराबाद शादी में चली गई है। मृतक के दो बेटे मोहम्मद जैन,मोहम्मद अयान,व एक बेटी तश्मीना 8 वर्ष है। बताया कि मृतक कुछ दिनों से तनाव में रहता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir