Friday, August 29, 2025

शहीद दिवस पर दिन व रात्रि में कवि सम्मेलन – —————————————- सोनभद्र/ शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी व लता देवी वात्सल्य

शहीद दिवस पर दिन व रात्रि में कवि सम्मेलन –
—————————————-
सोनभद्र/ शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी व लता देवी वात्सल्य
सेवा समिति शहीद स्थल तियरा रामगढ़ के तत्वावधान में तेइस मार्च शहीद दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिन में करारी व रात में तियरा रामगढ़ शहीद स्थल पर राष्ट्र भक्ति सदभावन समरसता एकता अखंडता को समर्पित कविसम्मेलन आयोजित किया गया है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अजयशेखर करेंगे तो वहीं मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे होंगे जिनका अभिनंदन किया जायेगा । विशिष्ट अतिथिगण कथाकार रामनाथ शिवेंद्र समाजसेवी महेशानंद दुध्दी वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व प्रशासनिक अधिकारी वाराणसी ओम धीरज पूर्व चेयरमैन रा० गंज विजय कुमार जैन, ब्लाक प्रमुख रा ० गंज अजीत रावत पारसनाथ मिश्र केअलावा मनोज मधुर व नवल स्वतंत्र श्रीवास्तव, कवयित्री जय श्री राय शिवदास चंदौली से नरसिंह साहसी धर्म देव चंचल अहरौरा पंकज प्रखर मऊ, रामनरेश पाल वाराणसी अभिनव अरूण वाराणसी के साथ ही साथ सोनभद्र से जगदीश पंथी ईश्वर विरागी सुशील राही सरोज कुमार सिंह प्रभात चंदेल कौशिल्या कुमारी चौहान दीपक कुमार केसरवानी दिलीप सिंह दीपक विकास वर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र व विजय विनीत प्रद्युम्न त्रिपाठी अशोक तिवारी दिवाकर मेघ राकेश शरण मिश्र जै राम सोनी सुनील चउचक अब्दुल हई राहुल कुशवाहा प्रवाह धर्मेश चौहान काव्य पाठ करेंगे । उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक प्रद्युम्न त्रिपाठी व नर्वदेश्वर देव पांडेय ने बताया कि अमर शहीद सुखदेव राजगुरू भगतसिंह के बलिदान दिवस को एक उत्सव का रूप दिया जायेगा जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री ग्राम प्रधान समेत अधिवक्तागण, आम नागरिक गण जनप्रतिनिधिगण व पत्रकार गण भाग लेंगे

up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir