Friday, August 29, 2025

महादलित परिसंघ के कार्यकर्ता जागरुकता शिविर व कार्यकर्ता परीक्षण शिविर हावड़ा में आयोजित महादलित कार्यक्रम हुआ

महादलित परिसंघ के कार्यकर्ता जागरुकता शिविर व कार्यकर्ता परीक्षण शिविर हावड़ा में आयोजित महादलित कार्यक्रम हुआ संपन्न
महादलित परिसंघ देश में 15 करोड़ महादलितों का एक मात्र संगठन है।यह संगठन पश्चिम बंगाल सहित भारत के 25 राज्यों में काम कर रहा है। इस संगठन
के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबन रावत हैं। इस संगठन का निर्माण 2015 लखनऊ में हुआ था।यह संगठन दलितों में दलित महादलितों के बीच शैक्षणिक, सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक जागरुकता लाने के उद्देश्य से पिछले 8 वर्षों से कार्य कर रहा है। देश भर में समय-समय पर इस संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन, सभा, सेमिनार,
कार्यकर्ता जागरुकता शिविर, कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होते रहता है। इस कड़ी में हाबड़ा मैदान (सरत सदन) में महादलित परिसंघ का कार्यकर्ता जागरुकता शिविर एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दो सत्रो में किया गया है।
हाबड़ा मैदान (सरत सदन) में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (भारत सरकार) के पूर्व उपाध्यक्ष
बबन रावत हाग। बबन रावत पिछले 40 साल से सामाजिक आंदोलन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सबकी शिक्षा एक समान होनी बंगाल महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि रही है। आजादी की लड़ाई में
जितना योगदान बंगाल का रहा है, उतना योगदान किसी भी राज्य का नहीं रहा है। श्री रावत ने 1857 के प्रथम शहीद मातादिन भंगी की शहादत को याद करते
कि यदि मातादिन नहीं होते तो लोग मंगल पाण्डेय को नहीं जान पाते। उन्होंने बंगाल हुए कहा के मातादिन राज्य सरकार मुख्यमंत्री से मांग की शहिद पुस्तकों में शामिल
भंगी की जीवनी मातादिन द्वारा पाठ्य कद प्रतिमा किया जाय और की कोलकाता शहर के किसी महत्वपूर्ण चौराहे पर स्थापित किया जाय। उक्त कार्यक्रम में श्री अशोक राम (राष्ट्रीय महासचिव झारखण्ड), आनन्द प्रसाद (राष्ट्रीय संयोजक उद्योग संघ मुम्बई), गगन लाल (राष्ट्रीय महासचिव बांग्लादेश), चन्दन रावत (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संघ यू०पी०), श्री रघुनाथ हेला, कालीचरण मलिक,
गोपाल मलिक, ओमनाथ भटनाकर, आनन्द बासफोर समेत पश्चिम बंगाल के सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक – खुशी दास, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश
अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) पश्चिम बंगाल। सहित तमाम कार्यकर्ता वह अतिथि गण उपस्थित रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir