Friday, August 29, 2025

स्व0 ग्राम प्रधानों की याद में भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा किया गया वृक्षारोपण

स्व0 ग्राम प्रधानों की याद में भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा किया गया वृक्षारोपण

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले के भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने बहुअरा अमृत सरोवर व बहुअरा गेट के पास ग्राम सभा के सम्मानित जनों की याद में कराया गया वृक्षारोपण । भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र पटेल की अगुआई में बहुअरा गाँव के पूर्व प्रधान मरहूम खुदा बक्श अंसारी,स्व0 ओमप्रकाष श्रीवास्तव व स्व0 बावन दास जी की याद में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही इन तीन वृक्षो को क्रमशः इन तीन विभूतियों का नाम दिया गया ताकि लोग जन्म जन्मांतर तक इन्हें याद करते रहें। आपको बताते चलें कि बहुअरा ग्राम सभा के सर्वांगीण विकास में मरहूम खुदा बक्श अंसारी जी, स्व0ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी व स्व0 बावन दास जी का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इस पुनीत अवसर के भागीदार बने पूर्व प्रधान मनोज पटेल व वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र मौया , शातिष मिश्रा,पंकज मिश्रा , पप्पू मौर्या,रामनिवास मौर्या,शम्भू पटेल व अन्य दर्जनों ग्रामीण।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir