वरिष्ट कांग्रेसी नेता अमर नाथ जायसवाल की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि।
चन्दौली ब्यूरो डीडीयू नगर, समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर नाथ जायसवाल के प्रथम पुण्य तिथि पर उनके परिजनों ने आवास पर एक शोक सभा कर भावभींनी श्रद्धांजली अर्पित किया।
आपकों बता दें कि अमर नाथ जायसवाल समाज के साथ जुडे रहने वाले व्यक्ति थे साथ ही पच्चीस वर्षों तक जनपद चन्दौली में कैमिस्ट एंड ड्रेगिसट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं जो काफ़ी प्रसंशनीय रहा है।
अमरनाथ जयसवाल के बडे बेटे डा.अजीत जायसवाल और आलोक जायसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी समाज के प्रति जागरूक रहते थे और समाज का कोई व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर आता था तो उसकी मददत के लिए हमेशा तैयार रहते थे। साथ ही कहा कि पिता जी का ना होना हमारे परिवार के लिए एक अपूरणीय छति हैं।
उक्त कार्यक्रम में नगर जनपद चन्दौली के कैमिस्ट एंड ड्रेगिसट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई नामचीन डाक्टर्स और कांग्रेसी नेताओं, एवं संतोष खरवार अध्यक्ष नगर पालिका और समस्त सभासद साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं की उपस्थिति रही।