डॉ एम सी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में 120 मजदूर बंधक बनाए गए ।
मजदूरों का कॉलेज के हॉस्पिटल में गलत इलाज कराने का आरोप।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कॉलेज के प्रशासनिक हेड को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 120 मजदूरों को कॉलेज के अस्पताल से मुक्त कराया।
मुक्त कराए गए मजदूरों का टीबी अस्पताल में कराया मेडिकल।
मेडिकल कॉलेज की मान्यता लेने के लिए धांधली का शक।
एमसीआई की टीम मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर आने वाली थी।
लेबर अड्डे से मजदूरों को लाकर बनाया गया मरीज़।
मरीज़ बनाए गए मज़दूरों को एक दिन का 500 रुपया दिया जाता था।
मरीज़ बने मज़दूरों का इलाज साबित करने के लिए दवाई, इंजेक्शन भी दिए जाते थे।
ठाकुरगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज एक को किया गिरफ्तार।