Friday, August 29, 2025

कावंड़ यात्रा में त्रिशूल तलवार लेकर चलने पर रहेगा प्रतिबन्ध :– भैया एसपी सिंह

कावंड़ यात्रा में त्रिशूल तलवार लेकर चलने पर रहेगा प्रतिबन्ध :– भैया एसपी सिंह

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आगामी सावन महीने भर मंदिरों में दर्शन पूजन और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों संग सोमवार को एक बैठक कर सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बृहद चर्चा और शासन की ओर से जारी गाइड लाइन के विषय मे लोगों को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा ब्यवस्था उनकी प्राथमिकता में है लेकिन यात्रा में त्रिशूल तलवार लेकर चलने पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध रहेगा। अगर किसी को लेकर चलना है तो उसके लिए मजिस्टेट से परमिशन आवश्यक होगा। उन्हों ने कहा की कांवड यात्रा के दौरान डीजे लेकर चलने की छूट है लेकिन डीजे की आवाज़ कम कर के बजानी होगी। कांवड यात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी उस रास्ते या सड़क किनारे माँस मीट की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा उन्हों ने कहा कि भीड़ भाड़ में माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर पहले ही उनपर करवाई की जाएगी। समिति की ओर से सुझाव पर बड़ी गाड़ियों के आवागमन को लेकर प्रत्येक सोमवार को पूरब में बकरिहवा और पश्चिम में बीजपुर में ही रोक लगाने की माँग की गई तथा बसों के संचालन में तेज गति पर अंकुश लगाने का सुझाव दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्याप्त पुलिस बल महिला पुलिस और पीएसी बल के जवान मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेगें। इस अवसर पर मंदिर समिति से राजकुमार सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, श्यामसुन्द जायसवाल, गणेश शर्मा, डॉ ब्रमजीत सिंह, मुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान पति विनोद भारतीय, तफ़शील शेख, मुहमद सफीक सहित अनेक संभ्रात जन उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir