पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार एवं जनकल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगासहाय पाण्डेय
का सैकड़ों लोगों ने मानव जागरूकता काव्य संगम एवं सम्मान समारोह में किया सर्वदलीय नागरिक अभिनन्दन –
वाराणसी महानगर के राम कटोरा के अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट एसी.हाल में मानव जागरूकता काव्य संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सम्पन्न हुआ। कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के 54 वें जन्मदिन के अवसर पर काशी के अन्तर्राष्ट्रीय ग़ज़लकार एवं पूर्व जिला जज डॉ. चंद्रभाल सुकुमार द्वारा अब तक लगभग 48 साहित्यिक पुस्तकों के लेखन और समाजसेवी जनकल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगासहाय पाण्डेय द्वारा 1972 से अब तक निरंतर बिना किसी स्वार्थ के बहुमुखी आमजन हितार्थ समर्पित रहने को दृष्टिगत रखते हुए सैकड़ों लोगों ने सर्वदलीय नागरिक अभिनन्दन किया।
वाराणसी रेल विकास निगम के अपर मंडल रेल महाप्रबंधक एवं प्रख्यात कवि विजय मिश्र बुद्धिहीन के अध्यक्षता में, डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी के स्वागत संयोजन और प्रख्यात गज़लकार सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध के संचालन में मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मानव जागरूकता सम्मान मंचीय एवं आनलाईन भेंट किया। अतिविशिष्ट अतिथि द्वय कृषि श्रृषि श्रीप्रकाश सिंह रघुवंशी लौकी बाबा एवं प्रख्यात कवि बुद्धदेव तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि मानव से मानव का हो सच्चा भाईचारा,हम सब स्वयं लगायें और अधिक से अधिक पौधा रोपण करवाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाएं,यही सोच हो हमारा।
आगंतुकजनों का स्वागत भुलक्कड़ बनारसी, डॉ.सुबाष चंद्र, संगीता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद आभार कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।