*विवाहिता ने फांसी लगाकर दी
जान*
बीजपुर/ सोनभद् मंगलवार को
डोडहर गांव के पहाड़ी के जंगलों में पेड़ से साड़ी के सहारे
विवाहिता का शव लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल
गयी। जानकारी के अनुसार डोडहर निवासी राजेश की पत्नी
अनिता देवी (30) अपने घर से करीब 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र
पर पोषाहार लेने गयी थी वो जब शाम तक वापस नहीं लौटी
तो उसका पति राजेश उसको देखने आंगनबाड़ी केंद्र गया
लेकिन वो नही मिली आंगनबाड़ी केंद्र से बताया गया कि वो
पोषाहार लेकर जा चुकी है। शाम के समय ग्रामीण शौच के
लिए जंगल गया तो उसने महिला का शव सीधा के पेड़ से
लटकता हुआ देख शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुन ग्रामीण
भी मौके पर पहुंच गए राजेश ने उसे देखा तो चीख मार कर
रोने लगा।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार
अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।
अनिता देवी के एक दो वर्षीय लड़का व दो लड़कियां है उसकी
शादी 2012 में थाना बभनी दारनखाड़ हुई थी। समाचार
लिखे जाने तक उसके मायका पक्ष के लोग मौके पर नहीं पहुंच
पाए थे